Bodies of couple found अंबिकापुर (छत्तीसगढ़)। सरगुजा जिले के कुम्हरता गांव से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। गांव के एक घर के अंदर एक दंपती की लाशें संदिग्ध अवस्था में पाई गईं। दोनों के सिर पर गंभीर चोट के निशान मिले हैं, जिससे पुलिस ने हत्या की आशंका जताई है। फिलहाल पुलिस ने मौके से साक्ष्य जुटा लिए हैं और आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है।
Death of young man: हाईवे हादसे में गई युवक की जान, पहचान के प्रयास जारी
जानकारी के मुताबिक, मृतक दंपती पिछले कई दिनों से लापता थे। गांववालों ने जब उनके घर से दुर्गंध आने की शिकायत की, तब पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब दरवाजा तोड़ा तो अंदर दोनों की लाशें खून से सनी मिलीं। घर में बिखरी वस्तुओं को देखकर यह साफ जाहिर हो रहा था कि वारदात से पहले किसी तरह की हाथापाई भी हुई थी।
दिवाली पर मौसम का बदला मिजाज, 24 जिलों में गरज-चमक के आसार
प्राथमिक जांच में पुलिस को हत्या के संकेत मिले हैं। दोनों के सिर पर किसी भारी वस्तु से वार करने के निशान हैं। फिलहाल शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है और रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण स्पष्ट होगा।
अंबिकापुर एसपी कार्यालय ने बताया कि मामले की जांच के लिए विशेष टीम गठित की गई है। टीम आसपास के CCTV फुटेज, कॉल डिटेल्स और ग्रामीणों के बयान खंगाल रही है। अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, लेकिन पुलिस ने कहा है कि जल्द ही आरोपी को पकड़ा जाएगा।