दंतेवाड़ा। बॉलिवुड की मशहूर अदाकारा अदा शर्मा अपनी अपकमिंग फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में बीते दिनों छत्तीसगढ़ पहुंची। इस दौरान फिल्म की शूटिंग से पहले अदा शर्मा माता दंतेश्वरी के मंदिर पहुंचीं और आशार्वाद लिया. दंतेवाड़ा के अलावा अदा शर्मा ने बस्तर के चित्रकोट वाटरफॉल के पास इंद्रावती नदी के किनारे सनसेट का मजा लिया. साथ ही नदी किनारे बस्तर की क्षेत्रीय बोली हल्बी गाने में रील बनाई है. जो कि सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है.

बता दें कि, इस रील को भी अदा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसे अब तक 36 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा है. अदा की इस रील पर उनके फैंस जमकर प्यार लूटा रहे है. खासकर छत्तीसगढ़ में रहने वाले अदा के फैंस ने उन्हें बस्तर आने और यहां के लोकल सांग पर रील बनाने के लिए धन्यवाद किया है.