रायपुर में एक बिल्डिंग में आग लगने से 2 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि AC फटने से हादसा हुआ है। फिलहाल मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि इस आग से कुछ लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। हादसा देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र में हुआ है।
जानकारी के मुताबिक, AC फटने से कमरे के अंदर धुआं भर गया। इसके चलते दम घुटने से अंदर मौजूद लोगों की मौत हो गई। ब्लास्ट इतनी तेज था कि खिड़की के कांच तक टूट गए। दमकल कर्मियों ने अंदर फंसे लोगों को बाहर निकाला और अस्पताल भेजा है। मृतकों की पहचान आरिफ मंजूर खान (48) और मशरत खान (26) के रूप में हुई है।