नई दिल्ली।दिल्ली से देवघर जा रही इंडिगो फ्लाइट में सोमवार को बम की सूचना के बाद हडकंप मच गया है। यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से देवघर जा रही फ्लाइट 6ई 6191 में सोमवार को बम होने की सूचना दी गई। इसके बाद विमान को लखनऊ डायवर्ट कर दिया गया। जांच के दौरान विमान में कोई भी बम नहीं मिला।
इंडिगो ने बताया कि सभी सुरक्षा मानकों का पूरी तरह से पालन किया गया। विमान अब टेकऑफ के लिए तैयार है। विमानन कंपनी सुरक्षा एजेंसियों के नियमों का पूरी तरह से पालन कर ही है।
