BREAKING: स्कूली बच्चों से भरी वैन पलटी, 8 छात्रों को आई चोट, ड्राइवर की लापरवाही से हादसा

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा में स्कूल वैन पलटने से छात्र घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि ड्राइवर की लापरवाही के कारण वैन पलटी है. इस हादसे में 8 बच्चे घायल हुए हैं, जिनका इलाज जारी है.दरअसल, सहसपुर लोहारा के श्वेता पब्लिक स्कूल की वैन पलटी है. घटना के वक्त 8 बच्चे वाहन में सवार थे. घायल बच्चों का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहसपुर लोहारा में इलाज चल रहा है.