दुर्ग.AICTE ने दुर्ग के BIT और कोरबा के एक सेमी गवर्नमेंट संस्थान में इंजीनियरिंग की नाइट क्लास शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए अगले शैक्षणिक सत्र से एडमिशन शुरू हो जाएंगे। यहां एडमिशन लेने से इंजीनियर दिन में जॉब पर जाएंगे और रात में इंजीनियरिंग की क्लास करेंगे।
अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (AICTE) ने छत्तीसगढ़ में नौकरीपेशा लोगों को इंजीनियरिंग करने के लिए एक नया प्रयोग किया है। इसका सीधा लाभ भिलाई इस्पात संयंत्र सहित प्रदेश के अन्य संस्थानों में नौकरी करने वालों को मिलेगा। वे लोग इन इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश ले सकेंगे।

दोनों ही संस्थानों ने नाइट कॉलेज के लिए छत्तीसगढ़ स्वामी विवेकानंद तकनीकी विश्वविद्यालय और राज्य तकनीकी शिक्षा संचालनालय से अनुमति के लिए पत्र लिखा था। अगले शैक्षणिक सत्र से कंप्यूटर साइंस, मैकेनिकल और सिविल ब्रांच के साथ इन नाइट कॉलेजों की शुरुआत होगी।










