रजगामार चौकी क्षेत्र में एसईसीएल बेरियर के पास जंगल के बीच एक युवक की जली हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक की पहचान रजगामार डीएम काॅलेनी रजगामार निवासी अजेश केंवट के रुप में की गई है। सुबह सुबह लोगों ने युवक की लाश देखी तब पुलिस को सूचना दी। आशंका व्यक्त की जा रही है,कि चलती लाईन से केबल की चोरी करने के दौरान मृतक करंट की चपेट में आ गया होगा जिससे उसकी मौत हो गई। मर्ग कायम कर पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।