CBSE 12वीं बोर्ड 2021:केंद्र ने सभी राज्यों से दो दिनों में मांगे लिखित जवाब,12वीं की परीक्षा पर 1 जून को होगा अंतिम फैसला

knn24news/ CBSE की 12वीं को लेकर केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई वर्चुअल मीटिंग पूरी हो चुकी है। बैठक के दौरान केंद्र ने सभी राज्यों से लिखित में जवाब मांगे और उन्हें दो दिन में प्रस्ताव पेश करने का निर्देश दिया है। इन प्रस्तावों पर विचार विमर्श करने के बाद 30 मई तक कोई फैसला किया जा सकता है। 1 जून को शिक्षा मंत्री की CBSE के साथ बैठक होगी, संभावना है कि इसी बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा।

जुलाई में हो सकती है परीक्षा

बैठक में परीक्षाओं को लेकर कोई स्पष्ट फैसला नहीं हो पाया है। मीटिंग में CBSE ने कहा कि वह जून के आखिरी हफ्ते या जुलाई में परीक्षा का आयोजन कर सकता है। इस दौरान ज्यादातार राज्यों परीक्षाओं के सुरक्षित आयोजन के पक्ष अपनी सहमति जताई। हालांकि, परीक्षा पैटर्न में बदलाव किए जा सकते हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली को छोड़कर सभी राज्य 12वीं की परीक्षा के लिए सहमत थे।

बिना वैक्सीन ना हो परीक्षा

12वीं की परीक्षा को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि मौजूदा समय में जब बच्चों के लिए कोरोना की वैक्सीन उपलब्ध नहीं है, ऐसे में कोई भी परीक्षा आयोजित करने से कैंडिडेट्स और टीचर्स को संक्रमण होने का खतरा है। इस दौरान उन्होंने केंद्र सरकार के साथ हुई मीटिंग में मांग रखी कि परीक्षा से पहले 12वीं के सभी बच्चों के लिए वैक्सीन की व्यवस्था की जाएं।

झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने देश में कोरोना की स्थिति पर विचार करने के बाद केंद्र से CBSE की 12वीं की परीक्षा की तारीखें तय करने को कहा है। वहीं, महाराष्ट्र की शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि छात्रों को सुरक्षित वातावरण देना हमारी प्राथमिकता है। CBSE के साथ आज आयोजित हुई बैठक में हमने इसी विषय पर चर्चा की।

स्टूडेंट्स कर रहे परीक्षा रद्द करने की मांग

स्टूडेंट्स लंबे समय से 12वीं के एग्‍जाम रद्द करने की मांग कर रहे हैं। स्टूडेंट्स का कहना है कि महामारी के दौरान परीक्षा आयोजित कराने से उनको संक्रमण का खतरा है। इसके अलावा मौजूदा हालात में वह मानसिक रूप से भी परीक्षा के लिए तैयार नहीं हैं।