CDS जनरल बिपिन रावत, पत्नी मधुलिका का तमिलनाडु में IAF हेलीकॉप्टर क्रैश में निधन

नई दिल्‍ली : चीफ ऑफ डिफेंस स्‍टाफ, जनरल बिपिन रावत (CDS Gen Bipin Rawat) का एक हेलीकॉप्‍टर दुर्घटना में निधन हो गया है. जनरल रावत, उनकी पत्‍नी सहित 14 लोग भारतीय वायुसेना (IAF) के जिस हेलीकॉप्‍टर में सवार थे, वह आज दोपहर तमिलनाडु के नीलगिरि जिले में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया था. Mi सीरीज के हेलीकॉप्‍टर ने सुलुर (Sulur) आर्मी बेस से उड़ान भरी थी, इसके कुछ ही देर बाद यह नीलगिरि में दुर्घटनाग्रस्‍त हो गया. हादसे में 13 लोगों की मौत हुई है  जनरल रावत के अलावा उनकी पत्‍नी, उनके डिफेंस असिस्‍टेंट, सुरक्षा कमांडोज और भारतीय वायुसेना के जवान हेलीकॉप्‍टर में थे. भारतीय वायुसेना की ओर से एक ट्वीट में कहा गया है ,’बेहद अफसोस के साथ बताना पड़ रहा है कि जनरल बिपिन रावत, श्रीमती मधुलिका रावत और हेलीकॉप्‍टर में सवार 11 अन्‍य लोगों की ‘इस दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई है. ‘  एक अन्‍य ट्वीट में यह भी जानकारी दी गई है कि  ग्रुप कैप्‍टन वरुण सिंह का इंजुरी के कारण इस समय वेलिंगटन के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.