CG में बारिश के साथ बिजली गिरने के आसार:बिलासपुर,रायगढ़ समेत छह जिलों में गरज-चमक का अलर्ट,कहीं-कहीं हो सकती है बरसात

छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में एक-दो स्थानों पर आज आसमानी बिजली गिर सकती है। मौसम विभाग ने मध्य छत्तीसगढ़ के 6 जिलों में गरज-चमक का अलर्ट जारी किया है। संभावना जताई जा रही है कि अगले कुछ घंटों में यानी आधी रात तक यह घटना हो सकती है।

 

मौसम विज्ञान केंद्र रायपुर ने शाम 4 बजे एक त्वरित पूर्वानुमान जारी किया है। इसके मुताबिक शाम 4.30 बजे से रात 8.30 बजे तक कबीरधाम, मुंगेली, बिलासपुर, जशपुर, कोरबा और रायगढ़ जिलों में एक-दो स्थानों पर गरज-चमक होने की अति संभावना है। मौसम विभाग ने इन क्षेत्रों में हल्की बरसात की भी संभावना जताई हैमौसम विज्ञानियों का कहना है, प्रदेश में उत्तर और दक्षिण से आने वाली हवाओं का मिलन क्षेत्र बना हुआ था।इसके प्रभाव से रायपुर, बिलासपुर और दुर्ग संभाग के कॉमन क्षेत्रों में हल्की वर्षा होने की संभावना बनी है। पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से दो दिन पहले छत्तीसगढ़ का मौसम बदला है। रविवार रात सरगुजा और बिलासपुर संभाग के कुछ जिलों में बरसात के साथ ओलावृष्टि हुई। इसकी वजह से फसलों को नुकसान हुआ है। मरवाही में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई।