जगदलपुर 18 जुलाई 2021। ज्वेलर्स को गोली मारकर हज़ारों की लूट हुई है। लूटेरों ने इस दौरान 4 राउंड गोलियां ज्वेलर्स पर फायरिंग की, जिसमे ज्वेलरी कारोबारी गंभीर रूप से जख्मी हो गया। घटना जगदलपुर के वृंदावन कॉलोनी की बताई जा रही है। गंभीर रूप से जख्मी कारोबारी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।जानकारी के मुताबिक त्रिलोक चंद सिसोदिया नाम का सराफा कारोबारी दुकान बंद करने अपने घर जा रहा था, इसी दौरान रास्ते में वृंदावन कॉलोनी के पास लूटरों ने ज्वेलर को रोक लिया। सराफा कारोबारी के पास रखे बैग को लूटने की कोशिश की। रोकने की कोशिश करने पर लूटरों ने कारोबारी पर फायरिंग शुरू कर दी। व्यापारी के जांघ और सिर से छू कर निकली गोली। व्यापारी से आभूषण और पैसे लूटने की मिली जानकारी।










