CG बोर्ड 12वीं की परीक्षा शुरू: 2.40 लाख से अधिक छात्र होंगे शामिल, पहला पेपर हिंदी का

रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल (माशिमं) की 12वीं बोर्ड परीक्षा आज से शुरू हो गई है। इस वर्ष प्रदेशभर में कुल 2 लाख 40 हजार 341 छात्र परीक्षा में शामिल हो रहे हैं। परीक्षा का पहला पेपर हिंदी का था, जो सुबह 9 बजे से 12.15 बजे तक आयोजित किया गया।

बिलासपुर में 36 छात्रों का एडमिट कार्ड निरस्त

बिलासपुर के स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम हायर सेकेंडरी स्कूल, तिलक नगर के 36 छात्रों के लिए यह परीक्षा निराशाजनक रही। परीक्षा से 24 घंटे पहले ही उनके एडमिट कार्ड निरस्त कर दिए गए। बोर्ड ने इसकी वजह 75% से कम उपस्थिति बताई है। इस निर्णय से नाराज स्टूडेंट्स और उनके परिजनों ने शुक्रवार को स्कूल पहुंचकर जमकर हंगामा किया।

परीक्षा केंद्रों में सुरक्षा और जांच के कड़े इंतजाम

रायपुर समेत सभी परीक्षा केंद्रों में कड़ी सुरक्षा के बीच परीक्षाएं शुरू हुईं। छात्रों के एडमिट कार्ड और अन्य दस्तावेजों की सख्ती से जांच की गई। किसी भी प्रकार की नकल या अनुचित गतिविधि को रोकने के लिए विशेष सतर्कता बरती जा रही है।