रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन ने सोमवार को एक बड़े प्रशासनिक फेरबदल की घोषणा की है। राज्य प्रशासनिक सेवा (रा.प्र.से.) और सचिवालय सेवा के कुल 38 अधिकारियों के विभागों में बदलाव किया गया है। नवा रायपुर अटल नगर स्थित मंत्रालय से ESTB-102(1)/4/2024-GAD-8 आदेश के तहत यह सभी तबादले तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं और अगले आदेश तक प्रभावी रहेंगे।
कई अधिकारियों को नया प्रभार, कुछ को अतिरिक्त जिम्मेदारी से मुक्ति
जारी आदेश के अनुसार शासन ने कई अधिकारियों के विभाग बदलते हुए उन्हें नई जिम्मेदारियाँ सौंपी हैं, जबकि कुछ अधिकारियों को उनके अतिरिक्त प्रभार से मुक्त कर दिया गया है।
Balrampur Bus-Truck Accident : बलरामपुर में बस-ट्रक टकराने से आग, यात्रियों में हड़कंप
सूची में सबसे पहला नाम संयुक्त सचिव राजीव अहिरे का है।
उन्हें—
-
आवास एवं पर्यावरण विभाग
-
योजना, आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग
के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त किया गया है और अब उन्हें—
-
कृषि विकास एवं किसान कल्याण विभाग
-
जैव प्रौद्योगिकी विभाग
में नई पदस्थापना दी गई है।
शासन के इस निर्णय का महत्व
-
छत्तीसगढ़ में विभागीय कामकाज की गति बढ़ाने के उद्देश्य से यह विस्तृत फेरबदल किया गया है।
-
नए आदेश से कई प्रमुख विभागों में प्रशासनिक बदलाव की उम्मीद है।
-
विभिन्न विभागों में नई टीमों के साथ कामकाज और प्रभावी होने की संभावना जताई जा रही है।












