CG BREAKING: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवक ने युवती से 40 लाख की ठगी, आरोपी गिरफ्तार

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले से सोशल मीडिया के ज़रिए ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने इंस्टाग्राम पर भिलाई निवासी युवती से दोस्ती कर उसे अपने जाल में फंसाया और करीब 40 लाख रुपए का गबन किया। आरोपी ने युवती के जेवर और फिक्स्ड डिपॉजिट की रकम हड़प ली। पुलिस ने आरोपी तुषार गोयल (21), निवासी शिक्षक नगर, दुर्ग को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

ऐशो-आराम की चाह में की ठगी
पुलिस पूछताछ में तुषार ने कबूल किया कि वह अमीरों जैसी जिंदगी जीना चाहता था। महंगे सामान खरीदना, घूमना-फिरना और ऐशो-आराम में जीना उसकी चाहत थी। इसी लालच में उसने युवती को अपने जाल में फंसाकर ठगी की।

ऐसे रची ठगी की साजिश
तुषार ने इंस्टाग्राम पर युवती से दोस्ती की और बातचीत के दौरान उसका और उसके परिवार का भरोसा जीत लिया। कुछ दिनों बाद उसने खुद को कपड़े का व्यापारी बताया और पैसों की जरूरत जताई। युवती ने विश्वास में आकर अपने 165 ग्राम सोने के गहने आरोपी को दे दिए। इसमें हार, चेन, जेंट्स रिंग, लेडीज रिंग, मंगलसूत्र, झुमके, पेंडेंट और नथ शामिल थे, जिनकी कीमत लगभग 18 लाख रुपए बताई गई। तुषार ने ये गहने गिरवी रखकर रकम हड़प ली।

FD और फाइनेंसिंग से निकाले लाखों रुपए
युवती के पिता राजकुमार गुप्ता ने बताया कि आरोपी ने युवती की फिक्स्ड डिपॉजिट से 26 लाख रुपए निकालवा लिए। इसके अलावा उसने युवती और उसके पिता के नाम पर फाइनेंसिंग कराकर चार दोपहिया वाहन खरीदे, जिनकी कीमत लगभग 5 लाख रुपए थी। पुलिस जांच में पता चला कि आरोपी ने दूसरों से भी कार दिलाने के नाम पर 6.60 लाख रुपए ठग लिए। इस तरह कुल ठगी की रकम लगभग 40 लाख रुपए तक पहुंच गई।