CG Naxal Encounter Breaking : सुकमा में बड़े एनकाउंटर की आशंका, नक्सलियों के छिपे होने की मिली सूचना

CG Naxal Encounter Breaking : सुकमा/छत्तीसगढ़। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित इलाकों में सुरक्षा बलों ने एंटी-नक्सल अभियान और तेज कर दिया है। इसी कड़ी में मंगलवार सुबह सुकमा जिले के एर्राबोर थाना क्षेत्र के घने जंगलों में जवानों और माओवादियों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। कई घंटे से जारी इस फायरिंग में दोनों ओर से रुक-रुककर गोलियां चलने की सूचना है। क्षेत्र में तनाव का माहौल है और सुरक्षाबलों ने चारों ओर घेरा मजबूत कर दिया है।

CG News : भूतेश्वर महादेव मंदिर से दानपेटी गायब, CCTV में दिखीं दो संदिग्ध लड़कियां

सूचना के आधार पर शुरू हुआ ऑपरेशन

सूत्रों के मुताबिक, सुरक्षा बलों को माओवादियों की मौजूदगी की पुख्ता जानकारी मिली थी। इसके बाद सुबह-सुबह DRG, CRPF और स्थानीय पुलिस की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही जवान जंगल की गहराई में पहुँचे, छिपे बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद जवानों ने भी जवाबी कार्रवाई की।मुठभेड़ जिस इलाके में हो रही है, वह दुर्गम और पहाड़ी है, जहाँ घना जंगल और रणनीतिक तरीके से छिपने की सुविधा नक्सलियों को मिलती है।

दो दिन पहले भी चला था बड़ा एनकाउंटर

सुकमा क्षेत्र पिछले कुछ दिनों से लगातार नक्सली गतिविधियों से उफन रहा है।दो दिन पहले भेज्जी–चिंतागुफा सीमा के तुमालपाड़ जंगलों में हुए एनकाउंटर में DRG जवानों ने तीन खतरनाक नक्सलियों को ढेर किया था।

मारे गए नक्सलियों में शामिल थे:

  • माड़वी देवा

  • पोड़ियम गंगी

  • सोड़ी गंगी

तीनों पर 5–5 लाख रुपये का इनाम घोषित था।

एन्काउंटर साइट से भारी मात्रा में हथियार और सामग्री बरामद हुई थी, जिनमें शामिल हैं—

  • 303 राइफल

  • BGL लॉन्चर

  • विस्फोटक

  • बड़ी मात्रा में गोला-बारूद

इन घटनाओं के बाद सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र में ऑपरेशन और तेज कर दिया है।

वर्तमान स्थिति: मुठभेड़ जारी

एर्राबोर इलाके में जारी इस मुठभेड़ के चलते आसपास के गांवों में दहशत का माहौल है। सुरक्षा बल जंगल में आगे बढ़ रहे हैं और नक्सलियों के ठिकानों की तलाश की जा रही है। फिलहाल किसी जवान के हताहत होने की जानकारी नहीं है, लेकिन ऑपरेशन जारी है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।

नक्सलियों की गतिविधि पर सुरक्षा एजेंसियों की नजर

विशेष अधिकारियों की मानें तो सर्दियों के आगमन से पहले नक्सली अक्सर बड़े हमलों की तैयारी करते हैं। इसी वजह से सुरक्षा बलों ने पूरे इलाके में सघन सर्चिंग शुरू की है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर अतिरिक्त बल तैनात किए गए हैं और हर गतिविधि का ट्रैक लिया जा रहा है।

स्थानीय प्रशासन अलर्ट

प्रशासन ने आसपास के क्षेत्रों के ग्रामीणों को सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को देने की अपील की है। मेडिकल टीमें और सपोर्ट यूनिट standby पर रखी गई हैं ताकि जरूरत पड़ने पर तुरंत मदद पहुंचाई जा सके।