CG NEWS : जेसीआई कोरबा लीजेंड की सीजीबी बैठक सम्पन्न, वियतनाम ट्रिप और सामाजिक कार्यक्रमों पर लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय

कोरबा। जेसीआई कोरबा लीजेंड की सीजीबी मीटिंग शहर के होटल औरा गोल्ड में अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा करते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए।

 

बैठक में सर्वसम्मति से तय किया गया कि सभी सदस्यों को इंटरनेशनल सदस्यता शुल्क जमा कर सदस्यता ग्रहण करनी होगी। इसके उपरांत अगस्त या सितंबर माह में जेसीआई लीजेंड के सदस्य इंटरनेशनल ट्रिप पर वियतनाम जाएंगे। इस ट्रिप के लिए डॉक्टर शोभराज चांदनी को पीडी और प्रदीप गांधी को को-पीडी नियुक्त किया गया।

 

इसके अलावा संस्था ने निर्णय लिया कि जेसीआई के सदस्यों के परिवारों में मौजूद वरिष्ठजनों का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा, जिसके लिए पीडी अनिल अग्रवाल को जिम्मेदारी सौंपी गई है।

 

जेसीआई चौक निर्माण के लिए नगर निगम से मांग की जाएगी और इस हेतु जेसीआई के सभी पूर्व अध्यक्षों को पीडी बनाया गया। वहीं, जेसी भवन के विस्तार योजना को लेकर भी सभी पूर्व अध्यक्षों को सक्रिय रूप से जिम्मेदारी दी गई।

 

परिवारिक मनोरंजन के तहत एक विशेष कार्यक्रम के अंतर्गत सभी सदस्य “हाउसफुल” फिल्म एक साथ थिएटर में देखेंगे। इस कार्यक्रम के पीडी सुरेश चावलानी और को-पीडी संदीप शर्मा रहेंगे।

 

स्वास्थ्य जागरूकता की दिशा में संस्था 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे के अवसर पर एनकेएस हॉस्पिटल में ब्लड डोनेशन कैंप आयोजित करेगी।

 

बैठक में अध्यक्ष शिव शंकर अग्रवाल के साथ-साथ सचिन राजेश अग्रवाल, कोषाध्यक्ष शशि सिंघल सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। बैठक उत्साहपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुई और आगामी आयोजनों को लेकर सभी सदस्यों में जोश देखा गया।