धमतरी. अर्जुनी थाना क्षेत्र के ग्राम भोयना में गोदाम के सैप्टिक टैंक में मिले 6 साल पुराने नरकंकाल मामले में धमतरी पुलिस को सफलता मिली है. मृतक का सौतेला बाप ही हत्यारा निकला है. खाने को लेकर घर में झगड़ा करने पर आरोपी ने 6 साल पहले सौतेले बेटे को मौत के घाट उतारकर शव को सेप्टिक टैंक में फेंका था. पुलिस ने आरोपी राममिलन गोड़ को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है
बता दें कि 17 मई 2025 को अर्जुनी पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम भोयना स्थित आशीष बरड़िया निवासी शांति कालोनी धमतरी के गोदाम के सुखे सैप्टिक टैंक में लगभग 06-07 साल पुराना नरकंकाल मिला है. पुलिस ने मर्ग कायम कर घटना की जांच शुरू की. पंचनामा के दौरान घटना स्थल से 01 नग नीला सफेद रंग का डाट पेन, 01 नग सीरिज (इंजेक्शन), 01 नग प्लास्टिक का बटन, 01 नग अंडरवियर के कमर भाग का रबर जिसमें D-LUX लिखा हुआ तथा 01 नग सीमेंट पोल जिसमें 03 जगह हरा रंग का नायलोन रस्सी और एक जगह साइकिल ट्यूब बंधा हुआ, घटना स्थल से करीब 200 ग्राम मिट्टी जब्त किया गया था. पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने मामले की गंभीरता को देखते अर्जुनी पुलिस की टीम गठित कर तत्काल जांच के आदेश दिए थे.
