CG NEWS : बच्चे को छोड़ प्रेमी संग फरार हुई महिला, पता बताने वाले को पति ने की इनाम देने की घोषणा

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. यहां एक महिला अपने छोटे बच्चे को घर में छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गई है. महिला के पति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी का पता बताने वाले को 20 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है. पति की यह घोषणा इलाके में चर्चा का विषय बन गई है. यह पूरा मामला लैलूंगा थाना क्षेत्र के गमेकेला गांव का है.पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़ जिले के लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम गमेकेला में रहने वाली एक विवाहिता सीमा भगत 18 अक्टूबर की सुबह 10 बजे खेत जाने के नाम से घर से निकली थी जो कि देर रात तक घर नहीं लौटी. जिसके बाद दूसरे दिन महिला के पति फिलि भगत ने लैलूंगा थाने में पत्नी के लापता हो जाने की शिकायत की.

महिला के पति फिलि भगत ने अपनी पत्नी पर आरोप लगाते हुए बताया है कि वह भागते समय घर में रखे सोने, चांदी के जेवरात समेत नगदी रकम लेकर फरार हो गई है. बताया जा रहा है कि महिला का प्रेमी ग्राम पंचायत रूडुकेला का रहने वाला है. महिला के पति फिलि भगत ने दोनों प्रेमी-प्रेमिका पता बताने के लिए अपना मोबाइल नंबर भी जारी किया है.

बहरहाल, सप्ताह भर बीत जाने के बाद भी ना तो कोई फोन उसके पति के पास आया है और ना ही घर से भागी पत्नी को खोजने में पुलिस को सफलता मिली है.