रायपुर। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज़ कॉर्पोरेशन लिमिटेड (CGMSC) में हुए घोटाले के मामले में सोमवार को ACB (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो) और EOW (आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो) की टीम ने गवर्नमेंट सप्लायर मोक्षित कॉर्पोरेशन के दुर्ग के गंजपारा स्थित कार्यालय में दबिश दी। इसके अलावा मामले से जुड़े अन्य आरोपियों के राजधानी रायपुर और हरियाणा के दर्जन भर से अधिक ठिकानों पर रेड की कार्रवाई की। इस कार्रवाई के दौरान ACB और EOW को प्रकरण के संबंध में महत्वपूर्ण दस्तावेज, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, कई बैंक अकाउंट और निवेश से संबंधित दस्तावेज प्राप्त हुए हैं, जिनका विश्लेषण कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।
