कोरबा, 29 जुलाई। शहर के तुलसीनगर निवासी हेमा साहू के साथ मंगलवार दोपहर को बड़ी ठगी की वारदात हो गई। हेमा साहू जो कि बीमा सखी के रूप में कार्यरत हैं, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की मेन ब्रांच ट्रांसपोर्ट नगर में अपने खाते से 40 हजार रुपये निकालने पहुंचीं थीं। उन्होंने पैसे पर्स में रखे और पासबुक में एंट्री कराने लगीं। इसी दौरान एक सलवार-सूट पहने अज्ञात महिला चुपचाप उनके पीछे खड़ी हो गई। कुछ ही समय बाद जब हेमा ने पर्स देखा तो उसमें रखे पूरे 40 हजार रुपये गायब थे।
सीसीटीवी में कैद हुई दो संदिग्ध महिलाएं
पुलिस को सूचना मिलने पर तत्काल जांच शुरू की गई। बैंक परिसर के अंदर और बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला गया, जिसमें दो संदिग्ध महिलाएं दिखाई दीं। फुटेज में साफ दिख रहा है कि जब हेमा साहू पासबुक एंट्री के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रही थीं, तभी एक महिला उनके ठीक पीछे खड़ी होकर सफाई से चोरी की वारदात को अंजाम देती है। उसकी एक साथी महिला भी आसपास मंडराती नजर आती है।
कुछ ही सेकंड में वारदात कर हुईं फरार
सीसीटीवी में साफ दिख रहा है कि महज कुछ सेकंड में इन दोनों महिलाओं ने मिलकर चोरी को अंजाम दिया और बड़ी चालाकी से बैंक से बाहर निकलकर रफूचक्कर हो गईं।
