10वीं बोर्ड की परीक्षा में खुलेआम नकल, शिक्षिका ने हल कराया पर्चा, देखें वायरल VIDEO…

मनेन्द्रगढ़. जिला मुख्यालय मनेन्द्रगढ़ में संचालित दसवीं बोर्ड की परीक्षा के दौरान शिक्षिका का नकल कराने का वीडियो सामने आने के बाद कई सवाल खड़े हो रहे हैं. वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है कि शिक्षिका किस तरह व्यवस्था का मजाक उड़ा रही हैं. इस सम्बन्ध में भारतीय जनता पार्टी के नेताओं ने इस मामले में केंद्राध्यक्ष व नकल कराने वाली शिक्षिका को तत्काल निलंबित किए जाने की मांग की है.

बता दें कि, सिविल लाइन इलाके में संचालित सरस्वती शिशु मंदिर में 10वीं बोर्ड का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस स्कूल में शा. कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय शिक्षा विभाग, गुरुकुल स्कूल और ब्लॉसम स्कूल के कक्षा दसवीं के छात्रों और छात्राओं का परीक्षा केंद्र बनाया गया है. इस परीक्षा केंद्र में 144 छात्रों के बैठने की व्यवस्था की गई है, जिसमें 6 छात्र अनुपस्थित रहे. 17 मार्च शुक्रवार को कक्षा दसवीं का सोशल साइंस का पेपर था. परीक्षा समाप्त होने के बाद इस केंद्र का एक वीडियो तेजी से वायरल होने लगा, जिसमें शासकीय कन्या उत्तर माध्यमिक विद्यालय मनेंद्रगढ़ की शिक्षिका सुनीता कोल परीक्षा कक्ष में छात्रों को खुलेआम नकल कराते नजर आई.वहीं इस बारे में जब केंद्र अध्यक्ष एल टोप्पो से पूछा गया तो उनका कहना था कि, उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं. वहीं कलेक्टर पी एस ध्रुव से इस संबंध में चर्चा की गई तो उन्होंने कहा कि वीडियो को देखने के बाद ही कुछ कर पाएंगे. अगर कोई वीडियो वायरल हुआ है तो वह जिला शिक्षा अधिकारी से जांच करवा कर कार्रवाई करेंगे.