 छत्तीसगढ़ में कथित 100 करोड़ से ज्यादा के किताब घोटाला मामले में कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों से जानकारी मांगी है। इसके लिए जांच समिति ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र भेजा है। कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में डंप किताबों की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजेंगे।
छत्तीसगढ़ में कथित 100 करोड़ से ज्यादा के किताब घोटाला मामले में कांग्रेस ने सभी जिला अध्यक्षों से जानकारी मांगी है। इसके लिए जांच समिति ने सभी जिला कांग्रेस अध्यक्षों को पत्र भेजा है। कांग्रेस के सभी जिला अध्यक्ष अपने-अपने जिलों में डंप किताबों की तथ्यात्मक रिपोर्ट तैयार कर पीसीसी को भेजेंगे।
जिले में उपलब्ध पाठ्यपुस्तकों की जानकारी जुटाकर PCC को पूरा ब्यौरा देने के निर्देश दिए हैं। जिला अध्यक्षों से कहा गया है कि जिला और ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों के दफ्तरों में वितरण के लिए आई किताबों के साथ आबंटन और शेष बची किताबों की रिपोर्ट सौंपें।

खुद जाकर आकंड़े और तथ्य जुटाने के निर्देश
पत्र के माध्यम से अध्यक्षों से जानकारी मांगी गई है कि जिला शिक्षा अधिकारी और विकासखंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालयों में कितनी सरकारी किताबें वितरण के लिए आई हैं, कितनी आवंटित हुई हैं और कितनी बची हैं।
अध्यक्षों को जिले के सभी स्कूलों में व्यक्तिगत रूप से जाकर जानकारी देने को भी कहा गया है। साथ ही बच्चों को किताबें वितरित की गई हैं या नहीं? किताबें डंप की गई हैं या नहीं, इसकी पूरी जानकारी जल्द से जल्द छत्तीसगढ़ पुस्तक घोटाला जांच समिति से पत्र के माध्यम से मांगी गई है।

शिक्षा विभाग ने भी मांगी थी जानकारी
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में रद्दी में लाखों की किताबों के मिलने के बाद शिक्षा विभाग एक्शन मोड पर है। लगभग हफ्ते भर पहले ही शिक्षा विभाग ने प्रदेश के सभी स्कूल से किताब वितरण की जानकारी मंगाई है। विभाग ने इसके लिए सभी जिला शिक्षा अधिकारियों को इसके लिए निर्देश दिए हैं।
सिलयारी के बाद अभनपुर विकास खंड के स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में और राजधानी के हिन्दु हाई स्कूल में भी किताबें मिली हैं।
छात्रों की जानकारी देने के बाद भी छापी ज्यादा किताबें
स्कूलों में बच्चों को बांटने के बाद अतिरिक्त किताबें छपवा रहे हैं। स्कूल ने किताबों के संबंध में छात्रों का पूरा ब्योरा पहले ही दे दिया है। इसके बावजूद ज्यादा किताबें क्यों और कैसे छपीं, इसकी भी जांच की जाएगी।
अतिरिक्त छपाई का खेल लंबे समय से चल रहा है। हर साल पापुनि पिछली दर्ज संख्या के आधार पर अगले साल के लिए संख्या बढ़ाकर किताबें छपवाते हैं।
पूर्व कांग्रेस विधायक कर रहे खुलासा
रायपुर पश्चिम के पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने सिलयारी समेत तीनों मामलों का खुलासा किया। अभनपुर के बाद राजधानी के हिंदू हाईस्कूल में भी बड़ी संख्या में किताबें मिली हैं। पूर्व विधायक विकास उपाध्याय ने स्कूल पहुंचकर खुलासा किया कि वहां किताबों का ढेर लगा हुआ है।
 
			





