रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का आज पांचवां दिन है और पूरे प्रदेश की नजरें वित्त मंत्री ओपी चौधरी पर टिकी हुई हैं। दोपहर 12:30 बजे वे राज्य का बजट पेश करेंगे। इस बजट से खासतौर पर किसान, युवा, महिलाएं, नौकरीपेशा और व्यापारी वर्ग को क्या मिलने वाला है, इसे लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।
बजट में क्या होगा खास?
बजट सत्र में प्रश्नकाल के दौरान वित्त मंत्री ओपी चौधरी और मंत्री रामविचार नेताम के विभागों पर चर्चा होगी। इसके साथ ही कृषि, आदिम जाति, वक्फ, आवास और पर्यावरण जैसे अहम मुद्दे भी उठाए जाएंगे।