रायपुर। छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बुधवार को मंत्रालय में मुख्य सचिव अमिताभ जैन की अध्यक्षता में अधिकारियों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई. इस बैठक में मुख्य सचिव ने चुनाव में आवश्यक बुनियादी आवश्यकताओं सहित अन्य व्यवस्थाओं के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारीयों को आवश्यक निर्देश दिये. इस बैठक में पुलिस डी.जी.पी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे.बता दें कि विधानसभा चुनाव के दौरान केन्द्रीय सशक्त पुलिस बल तैनात किये जायेगें इनके लिए सभी बुनियादी आवश्यकताओं जैसे आवास, परिवहन, राशन, पेयजल जलपूर्ति, स्वास्थ्य दवाई, इलाज, मोबाईल, टायलेट, बांस बल्ली सहित अन्य आवश्यकताओं के लिए विभिन्न विभाग के अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिये गये है। मुख्य सचिव ने चुनाव कार्य हेतु होम गार्ड, फॉरेस्ट गार्ड और कोटवारों की उपलब्धता के संबंध में आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है.
