Chhattisgarh Police Constable Recruitment : रायपुर, छत्तीसगढ़: राज्य में पुलिस आरक्षक भर्ती को लेकर उठे सवालों के बीच गृहमंत्री विजय शर्मा और भर्ती प्रमुख एडीजी एसआरपी कल्लूरी ने अभ्यर्थियों की शिकायतों के निस्तारण के लिए तारीखों की घोषणा की है। अधिकारियों ने भर्ती प्रक्रिया को पूरी तरह से पारदर्शी बताया और QR कोड सिस्टम के माध्यम से उम्मीदवारों को भर्ती प्रक्रिया की जानकारी उपलब्ध कराने का आश्वासन दिया है।
शिकायत सुनवाई की तारीख और प्रक्रिया
-
एडीजी एसआरपी कल्लूरी 19 और 20 दिसंबर को PHQ रायपुर में अभ्यर्थियों की शिकायतें सुनेंगे।
-
गृहमंत्री विजय शर्मा 20 दिसंबर को सुनवाई करेंगे।
-
सुनवाई का समय सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे तक तय किया गया है।
ऑनलाइन सुविधा और QR कोड
आरक्षक भर्ती में पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए QR कोड जारी किया गया है। इसके माध्यम से सभी अभ्यर्थी अपने आवेदन नंबर और मेरिट लिस्ट को ऑनलाइन देख सकते हैं। रायपुर नहीं आ पाने वाले अभ्यर्थी अपने जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से ऑनलाइन सुनवाई में जुड़ सकते हैं।
भर्ती आंकड़े और मेरिट लिस्ट
-
प्रदेश में 6000 पदों के लिए 7 लाख आवेदन प्राप्त हुए।
-
पूरी प्रक्रिया संपन्न होने के बाद जिला वार मेरिट लिस्ट जारी की गई है।
-
सभी जिलों की मेरिट लिस्ट QR कोड के माध्यम से अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध है।
अधिकारियों का बयान
एडीजी एसआरपी कल्लूरी ने कहा कि “भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और निष्पक्ष रही है। सभी शिकायतों का समय पर निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा।” गृहमंत्री विजय शर्मा ने भी आश्वासन दिया कि उम्मीदवारों की सुनवाई और शिकायत निस्तारण को प्राथमिकता दी जाएगी।












