रायपुर। बहुचर्चित छत्तीसगढ़ पीएससी घोटाले में सीबीआई की कार्रवाई ने तेजी पकड़ ली है। इस मामले में आरोपी पूर्व अध्यक्ष टामन सिंह सोनवानी और श्रवण कुमार गोयल को सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया। अदालत ने दोनों आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है।

अगली सुनवाई 7 दिसंबर को
विशेष अदालत ने मामले की गंभीरता को देखते हुए अगली सुनवाई 7 दिसंबर की तारीख तय की है। सीबीआई द्वारा अदालत में पेश किए गए साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की न्यायिक रिमांड की मांग की गई, जिसे अदालत ने स्वीकार कर लिया।

क्या है पीएससी घोटाला?
छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (पीएससी) घोटाले में बड़े पैमाने पर अनियमितताओं का आरोप है। इस मामले में आयोग के पदाधिकारियों पर परीक्षा प्रक्रिया में गड़बड़ी, चयन सूची में हेरफेर और अभ्यर्थियों से अनुचित लाभ लेने के आरोप लगाए गए हैं।