chhattisgarh weather update: अचानक बढ़ी ठिठुरन, बारिश ने किया मौसम में बदलाव

chhattisgarh weather update रायपुर | 3 अक्टूबर 2025: त्योहारी मौसम के बीच छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ले ली है। प्रदेश की राजधानी रायपुर सहित कई जिलों में शुक्रवार को जोरदार बारिश हुई, जिससे तापमान में अचानक गिरावट दर्ज की गई है। लगातार हो रही बारिश से नदी-नाले उफान पर हैं और जगह-जगह जलभराव की स्थिति बन गई है।

CRPF कैंप के पास नग्न अवस्था में मिली महिला की लाश

मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आने वाले दिनों में और तेज बारिश की चेतावनी दी है। रायपुर, महासमुंद, धमतरी और गरियाबंद जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, वहीं बस्तर, कांकेर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, बीजापुर, नारायणपुर, बालोद, बेमेतरा, दुर्ग, कबीरधाम, खैरागढ़, मोहला-मानपुर और राजनांदगांव जैसे जिलों को ऑरेंज अलर्ट पर रखा गया है।

leh violence case: लेह हिंसा के बीच वांगचुक लापता, पत्नी ने सुप्रीम कोर्ट में लगाई गुहार

ठंड की आहट

लगातार बारिश के कारण प्रदेश में तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है। रायपुर में दिन का तापमान सामान्य से 3 डिग्री नीचे दर्ज किया गया। मौसम वैज्ञानिकों का कहना है कि अब प्रदेश में धीरे-धीरे शीतलहर (cold wave) का असर दिखने लगेगा और आने वाले हफ्तों में सुबह-शाम की ठंड बढ़ने की संभावना है।