रायपुर. छत्तीसगढ़ की राजधानी स्थित मायाराम सुरजन हायर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा युक्ता मुखी साहू प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में शामिल होने के लिए चयनित हुई हैं. यह कार्यक्रम 27 जनवरी को दिल्ली में आयोजित होगा, जिसमें युक्ता पीएम मोदी से सवाल पूछेंगी और प्रधानमंत्री उन सवालों का जवाब देंगे.बता दें, इस कार्यक्रम में देशभर से 100 बच्चों का चयन किया गया है. चयन प्रक्रिया में कक्षा 6वीं से 12वीं तक के छात्रों, शिक्षकों और उनके पालकों से सवाल पूछे गए थे. वहीं छत्तीसगढ़ राज्य को इस कार्यक्रम के लिए 10 लाख सवाल भेजने का लक्ष्य दिया गया था, जिसमें छत्तीसगढ़ राज्य 20 लाख सवाल भेजकर पूरे देश में अव्वल रहा. युक्ता का चयन छत्तीसगढ़ के 20 लाख विद्यार्थियों में से हुआ है. युक्ता अपने शिक्षिका श्रुति बैनर्जी के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई हैं.










