रायपुर l दिल्ली में शक्ति प्रदर्शन के बाद कांग्रेस विधायकों की एक बड़ी जुटान ने अटकलों और चर्चाओं को गरम कर दिया है। ढ़ाई-ढ़ाई साल के एपिसोड के बीच कांग्रेस के मंत्री और बड़ी संख्या में विधायक मरवाही पहुंचे हैं। कार्यक्रम यूं तो दशगात्र का है, लेकिन जिस अंदाज में वहां मुख्यमंत्री के समर्थक विधायक एक साथ जत्थे में पहुंचे, उसने हर किसी को यही अहसास कराया कि, कहीं ये एक और शक्ति प्रदर्शन तो नहीं ?…मरवाही पहुंचे सभी विधायक एक साथ ही विधायक केके ध्रुव के घर पहुंचे, इन विधायकों ने श्रद्धांजलि देने का वक्त भी वही चुना, जिस वक्त मुख्यमंत्री भूपेश बघेल वहां पहुंचे।