CM के ड्रीम प्रोजेक्ट से लोगों में दहशत:रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में इस्तेमाल हो रहे हैवी मशीनों से कई घरों में आईं दरारें, प्रशासन की अनदेखी से अरपा किनारे बसे लोगों में नाराजगी

बिलासपुर में सीएम बघेल के ड्रीम प्रोजेक्ट अरपा रिवर फ्रंट डेवलपमेंट के तहत इंदिरा सेतु से शनिचरी रपटा तक फोरलेन सड़क बनाने का काम चल रहा है। इस प्रोजेक्ट को पूरा करने नदी किनारे बड़ी-बड़ी रोलर मशीनें चल रही थीं, जो फिलहाल नदी में पानी होने के कारण बंद हैं। लेकिन काम बंद होने के पहले तक इन मशीनों ने नदी किनारे बसे लोगों के घरों को खासा नुकसान पहुंचा दिया है। यहां नदी किनारे जबड़ापारा के दर्जनों मकानों में दरारें आई हैं, जिसकी वजह से अब यहां के रहवासियों को मकानों के गिरने का खतरा सता रहा है और डर के साए में लोग रहने को मजबूर हैं। इधर, प्रशासन भी लोगों की सुध नहीं ले रहा है।