CM बघेल ने वैक्सीन की दूसरी डाेज लगवाकर कहा- टीके पर राजनीति कर रही है मोदी सरकार; वेस्टेज के केंद्रीय आंकड़ों को भी बताया भ्रामक

मुख्यमंत्री ने कहा, हमने अपने यहां पंजीयन के लिए जो CG Teeka एप बनाया है, उसे वे नहीं मान रहे हैं, इस वजह से भी वे आंकड़े ज्यादा बता रहे हैं। इस प्रकार से वे भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं। केंद्र सरकार को ऐसा नहीं करना चाहिए। छत्तीसगढ़ में टीकाकरण का काम बहुत अच्छा चल रहा है।

केंद्र में दाहिना हाथ क्या कर रहा है यह बाएं को पता नहीं है
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, केंद्र सरकार में अभी ऐसा काम हो रहा है कि दाहिना हाथ क्या कर रहा है यह बाएं को पता नहीं है। हमें लिखित सूचना मिलती है कि इस महीने कोई वैक्सीन नहीं मिलेगी। सूचना के दूसरे दिन हमारे पास दो लाख डोज की आपूर्ति पहुंच जाती है। कहा जाता है कि यह 18 से 44 साल वालों के लिए है। फिर कहा जाता है कि यह 45 साल से ऊपर वालों के लिए है।

48 दिन बाद लगवाई दूसरी डोज
मुख्यमंत्री आज रायपुर मेडिकल कॉलेज स्थित टीकाकरण केंद्र पर कोरोना टीके की दूसरी डोज लगवाने गए थे। उन्होंने 9 अप्रैल को कोवैक्सीन की पहली डोज लगवाई थी। मुख्यमंत्री ने कहा, कोरोना से बचाव के लिए अपनी बारी आने पर टीका अवश्य लगवाएं। जिन लोगों ने टीके की पहली डोज लगवा ली है, वे निर्धारित समय में दूसरी डोज लगवाएं, क्योंकि टीका ही कोरोना से बचाव का एक कारगर उपाय है। टीका लगवाने के बाद भी सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट बिहेवियर का पालन करें । मास्क लगाएं, समय-समय पर हाथ की सफाई करें और फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखें। भीड़-भाड़ में जाने से बचें।

वैक्सीन पर ताजा विवाद क्या है
पिछले दिनों केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में प्रजेंटेशन के दौरान केंद्रीय मंत्रालय छत्तीसगढ़ में छत्तीसगढ़ में 50 प्रतिशत टीकों का वेस्टेज दिखाया। इसको लेकर भाजपा हमलावर है। इधर राज्य सरकार ने केंद्र को पत्र लिखकर कहा है, उनके यहां वैक्सीन की बर्बादी एक प्रतिशत से भी कम है। मंत्रालय अपना डेटा ठीक कर ले। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव और मुख्यमंत्री सचिवालय ने वैक्सीन का हिसाब सार्वजनिक कर बताया, उनका नुकसान मानक से बेहद कम है। केंद्र सरकार गलत डाटा प्रदर्शित कर रही है।