कलेक्टर-एसपी को भूपेश के राज में IPL की नीलामी जैसे पोस्टिंग मिली-रमन सिंह

रायपुर। कांग्रेस की अंतरकहल के बीच रमन सिंह का बयान सामने आया है. जयसिंह अग्रवाल का वीडियो शेयर पर उन्होंने X पर लिखा, 5 साल कांग्रेस की सरकार ने छत्तीसगढ़ में क्या किया?…यह पीड़ा स्वयं पूर्व मंत्री बता रहे हैं कि कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को किस दुर्दशा में छोड़ा है, खैर जनता ने अपना काम कर दिया है और अब छत्तीसगढ़ में फैले इस कुशासन को जड़ से उखाड़ने का काम भाजपा की सरकार करने जा रही है।