कोरबा. लोकसभा चुनाव जीतने को लेकर दोनों प्रमुख राष्ट्रीय दल लगे हुए हैं । एक और जहां भाजपा विभिन्न योजना चलाकर लोगों को अपने पक्ष में करने के प्रयास में लगी हुई ह, वहीं राहुल गांधी भारत जोड़ो न्याय यात्रा के जरिए लोगों को मोदी सरकार की खामियां बताने का प्रयास कर रहे हैं । इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ के 11 लोकसभा सीटों के लिए कांग्रेस के दिग्गज नेताओं को मैदान में उतारने का प्रस्ताव रखा जा रहा है । कोरबा पहुंचे राहुल गांधी को वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं ने लोकसभा के लिए 11 प्रत्याशियों की एक सूची सौंपी। ऐसी मंशा व्यक्त की जा रही है कि अगर इन 11 प्रत्याशियों को मैदान में उतारा गया तो ये निश्चित ही विजयश्री प्राप्त करेंगे।
