कोरबा: काले हीरे का कटोरा कहे जाने वाला कटघोरा किसी पहचान का मोहताज नहीं है। यहां के कोयले से देश भर के बिजली संयंत्र संचालित होते हैं ।यही कारण है कि यहां की राजनीति को लेकर अलग ही चर्चा होती रहती है एक बार फिर इस विधानसभा सीट से कांग्रेस ने पुरुषोत्तम कंवर पर भरोसा जताया है। पुरुषोत्तम कर के समर्थक अपने नेता के पक्ष में लोगों से वोट करने की अपील कर रहे हैं लगातार जनसंपर्क का दौर जारी है।

आपको बता दे कि पिछले चुनाव में इसी सीट से पुरुषोत्तम कंवर ने भाजपा शासन काल में संसदीय सचिव रहे लखनलाल देवांगन को करारी शिकस्त दी थी। हार के पीछे कई समीकरण बताए गए । जिसमे मुख्य रूप से 2003 के चुनाव के समय तत्कालीन मुख्यमंत्री ने कटघोरा को पृथक जिला बनाने का आश्वासन दिया था, लेकिन साल दर साल बीत जाने के बाद भी वह वादा पूर्ण नहीं हो सका। यही कारण था कि अपने नए प्रतिद्वंद्वी से लखन लाल देवांगन बुरी तरह से हारे थे।

इसके साथ ही छत्तीसगढ़ के गांधी के जाने वाले बोधराम कंवर के पुत्र होने का लाभ भी पुरुषोत्तम कंवर को मिला था । जमीनी स्तर से जुड़े नेता होने के कारण एक बार फिर उन पर कांग्रेस ने भरोसा जताया है। चुनाव में जीत किसको मिलेगी यह तो आने वाला समय बताएगा ।लेकिन कांग्रेसी जोर शोर से अपने नेता के पक्ष में वोट मांग रहे हैं।