Couple Murder रायगढ़, 22 अक्टूबर 2025 — छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में दीपावली की खुशियों के बीच एक दिल दहला देने वाली वारदात ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। घरघोड़ा थाना क्षेत्र के कपाटडेरा गांव में बुधवार सुबह एक दंपति की खून से लथपथ लाशें उनके घर के आंगन में पाई गईं। शवों पर चोट के कई निशान मिले हैं, जिससे प्रथम दृष्टया यह साफ है कि दोनों की हत्या लाठी-डंडों से पीट-पीटकर की गई है।
Ujjwala Yojana: छत्तीसगढ़ की महिलाओं को उज्ज्वला योजना का दीपावली उपहार
कैसे हुआ खुलासा:
गांव के कोटवार ने सबसे पहले घटना की जानकारी पुलिस को दी, जिसके बाद घरघोड़ा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। मृतकों की पहचान गुरूवर सिंह राठिया और उसकी पत्नी मनीता राठिया के रूप में हुई है। दोनों अपने घर में अकेले ही रहते थे। बुधवार सुबह जब परिवार के अन्य सदस्य पहुंचे तो उन्होंने आंगन में लहूलुहान हालत में दोनों के शव देखे।
Country Made Pistol Arrested: हथियार लेकर दहशत फैलाने वाला सूबेदार यादव हुआ गिरफ्तार
पुलिस जांच शुरू:
पुलिस ने घटना की गंभीरता को देखते हुए फॉरेन्सिक टीम और डॉग स्क्वायड को मौके पर बुलाया है।