KNN24.COM/रायपुर। छत्तीसगढ़ के 21 जिलों में कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों का परीक्षण करने गुरुवार और शुक्रवार को मॉक ड्रिल होगा। गुरुवार को सरगुजा संभाग के 4 और बस्तर संभाग के 6 जिलों में मॉक ड्रिल होगा। 8 जनवरी को बिलासपुर, रायपुर और दुर्ग संभाग के शेष जिलों में मॉक ड्रिल होगा। वहीं गुरुवार को स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल होंगे।