COVID VACCINE हेतु अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी जिनकी उम्र 18 से 44 के बिच है, कोन से लिंक से देख सकते है

https://khadya.cg.nic.in/rationcards/rcmodule/Reports/CovidVac21.aspx


छत्तीसगढ़ में 18 से 44 वर्ष के लोगों के लिए कोरोना वैक्‍सीन की खेप रायपुर पहुंच गई है। पहली खेप आते ही शासन-प्रशासन ने राहत की सांस ली है। इसी के साथ ही एक मई से टीकाकरण शुरू होने को लेकर संशय खत्म हो गया है। राज्य में 18 साल की उम्र वालों का शनिवार से ही टीकाकरण होगा।

पंजीयन की जरूरत नहीं, राशनकार्ड और आधार जरूरी होगा
छत्तीसगढ़ में शुरू हो रहे टीकाकरण अभियान के लिए कोविन पोर्टल पर पंजीयन की जरूरत नहीं है। इसके लिए उन्हें राशन कार्ड और आधार लेकर जाना होगा। टीका लगवाने वालों का रजिस्टर में रिकॉर्ड रखने के साथ ही राशनकॉर्ड पर टीकाकरण की तारीख एवं अन्य प्रविष्टि दर्ज होगी।

इसमें टीके की दूसरी डोज लगवाने की संभावित तारीख भी दर्ज होगी। पुलिस को निर्देशित किया गया है कि वैक्सीनेशन केंद्र में केवल अंत्योदय राशनकॉर्डधारियों को ही प्रवेश दें।

COVID VACCINE हेतु अन्‍त्‍योदय राशनकार्डो की जानकारी जिनकी उम्र 18 से 44 के बिच है, अपना नाम राशन कार्ड नंबर एवं वैक्सीन लगवाने हेतु जानकारी पा सकते हैं।

पूरी जानकारी जानने के लिए इस लिंक को क्लिक करें