knn24news/ जम्मू-कश्मीर में बड़ा आतंकी हमाला हुआ है। इस घटना में अब तक 2 CRPF के जवान शहीद हो चुके हैं, जबकि 2 स्थानीय लोग भी मारे गये हैं। अभी तक कुल 4 लोगों की मौत की खबरें आ रही है। घटना जम्मू-कश्मीर के सोपोर स्थित अरोमपोरा की बतायी जा रही है।  सोपोर में अरमपोरा में नाके के पास आंतकियों ने पुलिस और CRPF की संयुक्त पर हमला कर दिया, जिसमें 4 लोगों की मौत हुई है।

वहीं कई लोग घायल भी हुए हैं. सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है. आतंकियों की तलाश की जा रही है. कश्मीर के आईजी विजय कुमार ने कहा, सोपोर में इस हमले के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है.

एक अधिकारी ने बताया कि इस बीच भाग रहे आतंकवादियों को पकड़ने के लिए पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है. इससे पहले, जम्मू-कश्मीर के शोपियां जिले में शुक्रवार को कुछ आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों की एक टीम पर हमला कर दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि दक्षिणी कश्मीर जिले के अरमपोरा इलाके के अगलर में आतंकवादियों ने पुलिस और CRPF के संयुक्त दल पर हमला कर दिया.