बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के भरनी सीआरपीएफ कैंप में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। एक सीआरपीएफ कांस्टेबल ने बैरक में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जवान का लटका हुआ शव मिलने से विभाग में हड़कंप मच गया है।
मृतक कांस्टेबल की पहचान असम निवासी के रूप में हुई है। घटना के तुरंत बाद कैंप में अधिकारियों और जवानों के बीच शोक की लहर दौड़ गई। फिलहाल, आत्महत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है।