सुकमा। छत्तीसगढ़ में मानसून के बीच सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवानों का एक वीडियो सामने आया है. वीडियो में सीआरपीएफ 74 बटालियन के जवान नक्सल प्रभावित इलाकों में तलाशी अभियान चला रहे हैं. इस दौरान जवान बाढ़ प्रभावित नदी को पार करते दिखाई दे रहे हैं. सीआरपीएफ 74 बटालियन के सहायक कमांडेंट रवि कुमार मीना ने इस वीडियो के बारे में बताया कि जवान मानसून के दौरान भी बिना रुके बिना थके अपनी ड्यूटी दे रहे हैं. नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में बारिश के दिनों में सभी नदी नाले उफान पर रहते हैं. बावजूद इसके हमारे सीआरपीएफ के जवान सालों से इन क्षेत्रों में हर कठिन परिस्थितियों का सामना कर नक्सलियों के खिलाफ मोर्चा संभाले हुए हैं. सीआरपीएफ के जवान हमेशा मुस्तैदी के साथ नक्सलियों के खिलाफ अभियान जारी रखे हुए हैं.
https://twitter.com/ANI_MP_CG_RJ/status/1682957742200467456?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1682957742200467456%7Ctwgr%5E9b4e2b4b0a5a33fd80d024facd74e66898d8dbf2%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fjantaserishta.com%2Flocal%2Fchhattisgarh%2Fcrpf-jawans-searching-even-in-heavy-rain-video-of-naxalite-area-surfaced-2618586












