कोरबा CSEB में कार्यरत नंद झरोखा पटेल जो पंडरीपानी स्थित भूमि खसरा नंबर 157/2 बड़े झाड़ का जंगल मे मकान बना रहा था वही सामने लगे साल वृक्ष को काटकर ले जा रहा था तभी ग्रामीणों की मौखिक शिकायत पर नायब तहसीलदार एम एस राठिया अपनी टीम हल्का पटवारी राजेश चौहान,पटवारी फिरिज आलम,अंकित द्विवेदी एवं कोटवार संतराम सहित मौके पर पहुचकर मुआयना किया जहां दो साल के वृक्ष कटे पड़े थे ग्रमीणों से पूछताछ पर पता चला कि उक्त पेड़ो को कसब कर्मी नंद झरोखा पटेल द्वारा कराया जा रहा है जिसकी अनुमानित कीमत 1 लाख रुपये है नायब तहसीलदार ने उक्त कटे हुए पेड़ को जप्त कर आगे की कार्यवाही की जा रही है