कोरबा, कोरबा जिले के पश्चिमी क्षेत्र दर्री नगर के लोग सीएसईबी और एनटीपीसी के राखड डेम से उड़ने वाली और परिवहन कर रिहायशी इलाके में डंप राख से बुरी तरह परेशान है और मुख्य मार्ग में चलने वाले राहगीर भी परेशान है आम जनता को कई तरह की बीमारियों का सामना करने को मजबूर होना पड़ रहा है।
बता दे की सीएसईबी कोरबा पश्चिम द्वारा प्लांट से लगभग 5 किलोमीटर दूर ग्राम नवागांव झाबुमें पावर प्लांट से उत्सर्जित होने वाले राखड के लिए राखड डैम बनाया गया है इस राखड डेम को बनाने हेत वहां आसपास के ग्राम नवागांव कला, झाबू, मड़वामहुवा, लोतलोता आदि ग्राम के जमीन को अधिग्रहण कर सी.एस.ई.बी. कोरबा पश्चिम द्वारा राखड बाँध का निर्माण किया गया है जिसे झाबू राखड बाँध के नाम से जाना जाता है, और वही उससे आगे लोतलोता ग्राम में भी सीएसईबी का राखड डेम है उसके आगे ग्राम धनरास में एनटीपीसी का राखड बांध है जिसमे भारी मात्रा में संयत्रो से उत्सर्जित राखड रखा गया है
पर्यावरण के नियम के अनुसार इन राखड डेम में हमेशा पानी का छिड़काव करना है ताकि यह हवा में न उड़े परंतु प्रबंधन द्वारा इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा
कुछ दिनों पूर्व ही गर्मी में जनता को राखड़ की समस्या से परेशानियों का सामना ना करना पड़े, इसे ध्यान रखते हुए पर्यावरण विभाग ने विद्युत संयंत्रों व प्रबंधनों को नोटिस जारी कर अपने अपने राखड़ बांध में नमी बनाए रखने पर ध्यान देने कहा है। ताकि आंधी-तूफान चलने पर राख लोगों के घरों में प्रवेश ना करें।











