बिलासपुर। न्यायधानी में एक मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. दो पक्षों में जमकर लड़ाई हो रही है. बताया जा रहा है कि ये मामला प्रेम विवाह का है, जिसमें लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के घर में घुसकर जमकर मारपीट की है. इसका वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि प्रेम विवाह से नाराज लड़की पक्ष ने लड़के के घरवालों की पिटाई की है. लड़की पक्ष के लोगों ने जमकर लाठी-डंडे बरसाए हैं. मारपीट का वीडियो वायरल हो रहा है. पूरा मामला पचपेड़ी थाने इलाके का का है.
बताया जा रहा है कि थाना पामगढ़ अन्तर्गत हैडसपुर गांव की 22 साल की लड़की उसी गांव के लड़के के साथ भागकर प्रेम विवाह कर ली. इसके साथ ही वह लड़के के बुआ के घर पचपेड़ी में रह रही थी.
इसकी भनक ग्राम हैडसपुर में लड़की के परिजनों लगी. परिवार के लोग हंसिया- कुल्हाड़ी लेकर लड़की को ले जाने लगे, जिससे दोनों पक्षों में मारपीट हो गई. पचपेड़ी पुलिस कार्रवाई कर रही है.
बिलासपुर में love मैरिज को लेकर दो पक्षों में विवाद…. pic.twitter.com/b4covNibv3
— KAILASH RAVIDAS (@RavidasKailash) February 21, 2023











