14 आपराधिक मामलों में लिप्त आदतन बदमाश सूरज हथठेल की शनिवार को पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। वह हत्या के प्रयास के मामले में फरार चल रहा था। मृतक के परिजन ने पुलिस पर मारपीट कर हत्या करने का आरोप लगाया है। इस मामले में दर्री थाना प्रभारी समेत एक आरक्षक और एक नगर सैनिक को निलंबित किया गया है।
घंटाघर क्षेत्र में तीन सप्ताह पहले तीन लोगों पर जानलेवा हमला करने के बाद से फरार चल रहे आदतन बदमाश सूरज के खिलाफ पहले में 12 से अधिक गंभीर केस दर्ज थे। फरार रहते हुए उसने बुधवार को पाली में स्कूटी लूटी थी। शुक्रवार-शनिवार की दरम्यानी रात वह पुलिस की पकड़ में आ गया। उसे देर रात 1.40 बजे दर्री पुलिस की टीम ने अपने क्षेत्र में पकड़ा था। दर्री पुलिस टीम ने उसे एक अन्य मामले में सिविल लाइन थाना लाकर हैंडओवर किया।
उसकी हालत ठीक नहीं होने पर पुलिस उसे सुबह 5.17 बजे मेडिकल कॉलेज अस्पताल लेकर पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। सीनियर मजिस्ट्रेट राहुल शर्मा की मौजूदगी में मेडिकल कॉलेज अस्पताल के तीन डॉक्टरों की टीम ने मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया। पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राॅफी व फोटोग्राॅफी भी कराई गई। मृतक के शरीर पर टीम को चोट का निशान नजर आया।