कोरबा। कोरबा यात्री रेल संघर्ष समिति ने कोरबा रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को हो रही ऑटो संबंधित समस्याओं को लेकर जिलाधीश, पुलिस अधीक्षक, नगर पालिका आयुक्त, और बिलासपुर रेल मंडल के डीआरएम को पत्र लिखा है। इस पत्र में रेलवे स्टेशन पर प्रीपेड ऑटो बूथ की मांग की गई है, ताकि यात्रियों को सुविधाजनक परिवहन उपलब्ध हो सके।

समस्या का मुख्य कारण:

समिति का कहना है कि कोरबा रेलवे स्टेशन पर ऑटो चालक, कोरबा शहर की सवारियों को अपने ऑटो में बैठाने से कतराते हैं और उपनगरीय क्षेत्रों जैसे बालको, कुसमुंडा, दीपका, और दर्री की सवारियों को प्राथमिकता देते हैं। यह स्थिति तब और गंभीर हो जाती है, जब कोरबा शहर के यात्री रेलवे स्टेशन से अपने गंतव्य तक जाने के लिए ऑटो की तलाश में भटकते हैं। खासतौर पर रात 9 बजे से सुबह 5 बजे के बीच यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। कई बार यात्रियों को ऑटो नहीं मिल पाने के कारण उन्हें रेलवे स्टेशन पर ही रुकना पड़ता है या पैदल चलने को मजबूर होना पड़ता है।

समिति की मांग:

कोरबा यात्री रेल संघर्ष समिति ने इन समस्याओं के समाधान के लिए रेलवे स्टेशन पर एक प्रीपेड ऑटो बूथ स्थापित करने की मांग की है। इसके माध्यम से यात्रियों को एक व्यवस्थित और उचित दर पर ऑटो सेवा मिल सकेगी। प्रीपेड बूथ के माध्यम से ऑटो चालकों को सवारी के गंतव्य के अनुसार तय किराए पर ही सेवाएं देनी होंगी, जिससे यात्रियों को राहत मिलेगी और विवाद की स्थिति से बचा जा सकेगा।

ई-रिक्शा संचालन की भी मांग:

इसके साथ ही समिति ने सुझाव दिया है कि यदि प्रीपेड बूथ की व्यवस्था में कोई समस्या आती है, तो प्रशासन और नगर निगम को ऑटो संघ के साथ मिलकर ई-रिक्शा सेवा का संचालन शुरू करना चाहिए। यह सेवा निश्चित क्षेत्र में संचालित हो और यात्रियों को उनके गंतव्य तक आसानी से पहुंचाने में मददगार हो।

 

कोरबा शहर की लगभग एक लाख की आबादी रेल परिवहन पर निर्भर है। ऐसे में रेलवे स्टेशन से घर पहुंचने के लिए प्रीपेड ऑटो बूथ या ई-रिक्शा सेवा की व्यवस्था यात्रियों के लिए बेहद लाभदायक होगी। समिति ने प्रशासन से जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने की अपील की है, ताकि कोरबा के लोग बिना किसी असुविधा के रेलवे स्टेशन से अपने घरों तक पहुंच सकें।

समिति के अनुसार, यह मांग यात्रियों की सुविधा के लिए है, और इसे लागू करने से कोरबा रेलवे स्टेशन पर होने वाले विवाद और समस्याओं का समाधान हो सकेगा।

 

कोरबा यात्री रेल संघर्ष समिति ने उम्मीद जताई है कि प्रशासन इस गंभीर समस्या का तत्काल समाधान करेगा, जिससे कोरबा के यात्रियों को राहत मिलेगी और वे बिना किसी कठिनाई के अपनी यात्रा पूरी कर सकेंगे।