बिलासपुर में गणतंत्र दिवस के मौके पर आयोजित मुख्य समारोह में डिप्टी सीएम अरुण साव ने झंडारोहण कर परेड की सलामी ली। पुलिस ग्राउंड में आयोजित समारोह में 19 विभागों की आकर्षक झांकियां भी निकाली गईं, जिसमें मत्स्य विभाग की प्रभु श्रीराम और निषाद राज की मित्रता की झांकी ने लोगों का मन मोह लिया। इस अवसर पर देशभक्ति गीतों पर स्कूली छात्राओं ने शानदार प्रस्तुति दी।
बिलासपुर में मुख्य समारोह सुबह 9 बजे से शुरू हुआ। समारोह की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण से हुई। डिप्टी सीएम अरुण साव ने तिरंगा फहराया, फिर परेड का निरीक्षण कर सलामी ली। इस दौरान सीआरपीएफ, जिला बल, एनसीसी, एनएसएस के जवानों ने मार्च पास्ट किया।
इस मौके पर डिप्टी सीएम अरुण साव ने मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया। समारोह में स्कूली बच्चों ने रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी, जिसमें देशभक्ति और छत्तीसगढ़ी लोक नृत्यों पर छात्राओं ने मनमोहक नृत्य कर
19 विभागों की निकली आकर्षक झांकियां
कार्यक्रम में शासकीय विभागों की झांकी निकाली गई। इसमें पुलिस विभाग ने नशे से निजात की थीम पर झांकी निकाली। वहीं वन विभाग, एसईसीएल, एनटीपीसी सीपत, स्वास्थ्य विभाग, क्रेडा, जिला पंचायत, कृषि विभाग, विद्युत मंडल, आदिवासी विकास विभाग, सेंट्रल जेल, शिक्षा विभाग, जिला उद्योग के साथ ही मत्स्य सहित अन्य विभागों की झांकियां शामिल रहीं।
मत्स्य विभाग ने प्रभु श्रीराम और निषाद राज की मित्रता का संदेश देते हुए जीवंत झांकी निकाली। समारोह में विभिन्न विभागों की योजनाओं के लिए उत्कृष्ट काम करने वाले 90 कर्मचारियों को डिप्टी सीएम अरुण साव ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
हाईकोर्ट सहित सभी सरकारी दफ्तरों में मनाया गया गणतंत्र दिवस
शुक्रवार को हाईकोर्ट में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में चीफ जस्टिस रमेश कुमार सिन्हा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान राष्ट्रगान गाया गया। समारोह के हाईकोर्ट के जस्टिस और न्यायिक अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
वहीं, विधिक सेवा प्राधिकरण कार्यालय में कार्यवाहक अध्यक्ष और सीनियर जस्टिस गौतम भादुड़ी ने ध्वजारोहण किया। इसके साथ ही दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे ने नॉर्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट ग्राउंड में 75वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास और उत्साह से मनाया।
समारोह में मुख्य अतिथि और जोन के महाप्रबंधक आलोक कुमार ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर आरपीएफ के जवानों ने करतब भी दिखाए। इसी तरह एसईसीएल मुख्यालय के वसंत विहार परेड ग्राउंड में गणतंत्र दिवस समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें सीएमडी डॉ प्रेम सागर मिश्रा ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस अवसर पर एसईसीएल के सभी संचालन क्षेत्रों द्वारा आकर्षक झांकियां भी निकाली गई।
लोगों का दिल जीत लिया।