IAS नम्रता गांधी का पीएम अवार्ड के लिए हुआ चयन, जल संरक्षण में उत्कृष्ट कार्य के लिए पीएम मोदी करेंगे सम्मानरायपुर: धमतरी कलेक्टर आईएएस नम्रता गांधी को जल संरक्षण की दिशा में उनके सक्रिय और प्रभावी योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चयनित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें 21 अप्रैल को सिविल सर्विस डे के मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिया जाएगा। यह सम्मान नम्रता गांधी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है, क्योंकि वह छत्तीसगढ़ की तीसरी आईएएस अधिकारी हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित पुरस्कार मिल रहा है। इससे पहले दंतेवाड़ा के तत्कालीन कलेक्टर ओपी चौधरी और आईएएस सौरभ कुमार को भी यह पुरस्कार प्राप्त हो चुका है।

नम्रता गांधी ने जनवरी 2024 में धमतरी कलेक्टर के रूप में पदभार संभालने के बाद जल संकट के समाधान के लिए कई अहम कदम उठाए। भखारा नगर पंचायत में पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए, उन्होंने नगर पंचायत और जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ मिलकर गंगरेल नहर से सिलघट तक पानी पहुंचाने की योजना बनाई। इस पहल के तहत, हजारों लोगों को पेयजल की नियमित आपूर्ति सुनिश्चित करने के प्रयास किए गए, जिससे इलाके में जल संकट की स्थिति में महत्वपूर्ण सुधार हुआ है।