Double Murder खैरागढ़, छत्तीसगढ़ | 9 अक्टूबर 2025 | छत्तीसगढ़ के खैरागढ़ जिले से एक दहलाने वाली दोहरी हत्या की खबर सामने आई है। गंडई थाना क्षेत्र के अंतर्गत अतरिया रोड गांव में पति-पत्नी की लाश उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में पाई गई। घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में सनसनी फैल गई और ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर उमड़ पड़ी।
साय कैबिनेट की अहम बैठक आज, गौ माता को राजमाता बनाने पर हो सकती है चर्चा
हत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
स्थानीय ग्रामीणों ने जब घर से कोई हलचल नहीं देखी, तो शक होने पर उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। प्रारंभिक जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है, क्योंकि दंपति घर में अकेले रहते थे और घर में जबरन घुसपैठ के भी कुछ संकेत मिले हैं।
ग्रामीणों में दहशत, इलाके में तनाव का माहौल
घटना के बाद से गांव में डर और असुरक्षा का माहौल है। ग्रामीणों का कहना है कि दंपति शांत स्वभाव के थे और किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी। ऐसे में उनकी मौत कई सवाल खड़े कर रही है।