रायपुर छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत को उड़ीसा कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किए जाने पर उनका भव्य अभिनंदन किया गया। इस अवसर पर सुनील जैन, धर्म निर्मल, और सनद दास जी दीवान ने डॉ. महंत को पुष्पगुच्छ देकर उनका स्वागत किया और इस नई जिम्मेदारी के लिए बधाई दी।

डॉ. महंत की नियुक्ति कांग्रेस आलाकमान द्वारा उड़ीसा कांग्रेस के विवादों को सुलझाने और संगठन को मजबूत करने के लिए की गई है। वह अपने राजनीतिक अनुभव और नेतृत्व क्षमता के जरिए उड़ीसा कांग्रेस में एक नई दिशा देने की जिम्मेदारी निभाएंगे।

कार्यक्रम में उनके समर्थकों और कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेताओं ने भी शिरकत की और इस नई जिम्मेदारी के लिए डॉ. महंत की सराहना की।