Drunk Teacher: आत्मानंद स्कूल के टीचर ने किया बवाल, शराब पीकर पहुंचा क्लास में

Drunk Teacher रायगढ़, 15 अक्टूबर 2025 – रायगढ़ जिले के लारीपानी स्थित स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय में गुरुवार को उस समय हड़कंप मच गया जब स्कूल का एक शिक्षक शराब के नशे में धुत होकर स्कूल पहुंचा और कक्षाओं में घुस-घुसकर गाली-गलौज करने लगा। इस गंभीर मामले में संबंधित शिक्षक महेश राम सिदार को शिक्षा विभाग ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।

50 crores illegal property: 50 करोड़ की संपत्ति का रहस्य उजागर, सौम्या चौरसिया की मुश्किलें बढ़ीं

प्राप्त जानकारी के अनुसार, महेश राम सिदार गुरुवार सुबह करीब 10:30 बजे स्कूल पहुंचे और उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर वहां से चले गए। इसके बाद दोपहर करीब 2 बजे जब कक्षा 9वीं की पढ़ाई चल रही थी, वे फिर स्कूल लौटे और सीधे एक कक्षा में घुसकर बच्चों को डांटने और अपशब्द कहने लगे।

हंगामे की सूचना मिलने पर प्राचार्य मौके पर पहुंचे और शिक्षक को समझाने का प्रयास किया, लेकिन नशे में धुत महेश राम सिदार उल्टे प्राचार्य और अन्य स्टाफ से बहस करने लगे। उन्होंने खुलेआम कहा कि उन्हें बोलने का अधिकार ईश्वर ने दिया है और कोई उन्हें रोक नहीं सकता।

SP Transfer List: SP कॉन्फ्रेंस में कानून-व्यवस्था पर समीक्षा, कमजोर जिलों पर सीधी निगरानी

स्थिति को बिगड़ता देख स्कूल स्टाफ ने डायल 112 पर कॉल कर पुलिस को बुलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शराबी शिक्षक को स्कूल परिसर से हटाकर थाने ले गई। इसके बाद प्राचार्य ने मामले की जानकारी शिक्षा विभाग को दी और लैलूंगा थाने में लिखित शिकायत भी दर्ज करवाई।